Movie prime

Jaipur Bandikui Expressway: आज शरू हुआ जयपुर-बांदीकुई हाईटेक एक्सप्रेस-वे, अब बिना टोल जयपुर से मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे द‍िल्‍ली

द‍िल्‍ली-मुंबई एनई-4 हाईवे को जोड़ने वाला ज‍िले पहला हाईटेक एक्‍सप्रेस-वे है. इसके शुरू होने जाने पर जयपुर-दौसा हाईवे पर करीब 50% ट्रैफिक कम हो जाएगा. जयपुर से द‍िल्‍ली, अलवर, राजगढ़ और बांदीकुई आने-जाने वाले करीब 40 हजार ड्राइवरों को राहत म‍िलेगी.
 
Jaipur Bandikui Expressway,Delhi jaipur 3 hours,Jaipur-Bandikui Expressway Trial,link Expressway,4C Link Expressway news,D

Jaipur Bandikui HIghtech Expressway : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे को आज से ट्रायल के ल‍िए खोल द‍िया गया है. बता दे की बिना टोल अब इसपर वाहन दौड रहे है।  

अगर कोई खामी नहीं मिलती है तो इसे फिर सचारु से शरू कर दिया जायगा. द‍िल्‍ली-मुंबई एनई-4 हाईवे को जोड़ने वाला ज‍िले पहला हाईटेक एक्‍सप्रेस-वे है. इसके शुरू होने जाने पर जयपुर-दौसा हाईवे पर करीब 50% ट्रैफिक कम हो जाएगा. जयपुर से द‍िल्‍ली, अलवर, राजगढ़ और बांदीकुई आने-जाने वाले करीब 40 हजार ड्राइवरों को राहत म‍िलेगी.


1368 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ 

मिली जानकरी के अनुसार बता दे की लोगों का सफर आसान करने के लिए एनएचएआई ( NHAI) अधिकारियों के अनुसार, 1368 करोड़ रुपए की लागत से 66.91 किलोमीटर लंबा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे ( Jaipur-Bandikukui lExpreessway) बनाया गया है। 


ये वाहन रहेंगें निषेध 

ट्रायल के दौरान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित अन्य निषेध वाहनों के अलावा अन्य किसी को नहीं रोका जाएगा। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे ( Jaipur-Bandikukui lExpreessway) के खुल जाने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय यानी ढाई से तीन घंटे का रह जाएगा