Ladli Bahan Yojana : लाडली बहनों की सीएम ने कर दी बल्ले बल्ले, योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान, अब हर महीने मिलेंगें इतने रूपए
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी यह योजना
लाडली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी। पहले इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने ₹1000 की राशि दी जाती थी लेकिन बाद में योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई।
दिवाली से लाडली बहनों को दिए जाएंगे ₹1500
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा किया है की दिवाली से लाडली बहनों के अकाउंट में हर महीने ₹1500 भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री के ऐलान से लाडली बहनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।
साल 2028 तक योजना की राशि हो जाएगी 3000
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2028 तक इस योजना की राशि बढ़कर ₹3000 तक हो सकती है। समय के साथ लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि बहने आत्मनिर्भर बन सके और छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी अन्य पर निर्भर ना रहे।
रक्षाबंधन पर भी लाडली बहनों को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा रक्षाबंधन पर भी लाडली बहनों को सौगात दी जाएगी रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों के खाते में राशि बढ़कर आएगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने अपनी लाडली बहनों से जो भी वादा किया है उसे पूरा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की लाडली बहना योजना कभी भी बंद नहीं होगी। बहनों के अकाउंट में निरंतर राशि जाती रहेगी। CM मोहन यादव ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी बहन है लाडली बहन योजना की राशि अच्छे कामों में इस्तेमाल करती है।