Movie prime

MP New Railway Project : MP में इन जिलों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान! यहां बिछाई जाएगी दो नई रेलवे लाइन

इंदौर-मनमाड़ और अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा रेल परियोजनाओं को लेकर सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति के साथ रेल मंत्री से भेंट कर परियोजना से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

 
MP New Railway Project : MP में इन जिलों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान! यहां बिछाई जाएगी दो नई रेलवे लाइन

New Railway Project In MP: मध्य्प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि मध्य प्रदेश राज्य में इन दिनों नई रेलवे लाइन बिछाने का काम में काफी तेजी देखि जा रही है। प्रदेश में दो नई रेलवे लाइन बिछाने हेतु अब शासकीय जमीन का उपयोग किया जाएगा। वहीँ इससे उम्मीद कि जा रही है कि कई जिलों कि जमीनी रेट में में काफी जायदा उछाल देखा जा सकता है। 

जानकारी के अनुसार पाठकों को बता दे कि इंदौर-मनमाड़ और अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा रेल परियोजनाओं को लेकर सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति के साथ रेल मंत्री से भेंट कर परियोजना से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

दिल्ली में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर रेल लाइन पर चर्चा कर निमाड़ क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए इन रेल परियोजनाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए अधिकतम शासकीय भूमि के उपयोग पर विशेष जोर देने व कार्यों को शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया। 

लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल  : उन्होंने कहा इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व परिवहन की सुविधा बढ़ेगी और स्थानीय उद्योग, व्यापार व पर्यटन को नई गति मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया। इस पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, ओम सोनी, राधेश्याम पाटीदार, महेश पाटीदार, वासुदेव मुकाती, पुरुषोत्तम व राजेश पाटीदार सहित निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।