New Greenfield Expressways: सात जिलों को जोड़ेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, किसानों को मिलेगा मुआवजे का बड़ा फायदा
New Greenfield Expressways: देश में नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ गया है। जहां पर नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है, वहीं नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए धरातल पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में बिहार में नेशनल हाईवे अर्थोरिटी ने नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी है। जहां पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। यह एक्सप्रेस वे बिहार की राजधानी पटना से शुरू होगा और पूर्णिया के तक जाएगा। इस दौरान यह एक्सप्रेस सात जिलों के हजारों गांवों से होकर निकलने वाला है। एक्सप्रेस वे बनने के बाद सात-आठ घंटे से घटाकर तीन से साढ़े तीन घंटे कर देगा।
जमीन का मुआवजा आबंटित किया जाएगा
सर्वे पूरा होते ही जमीन का मुआवजा आबंटित किया जाएगा। इसमें हजारों किसानों की जमीन आने वाली है और इन किसानों पर जमीन के मुआवजे के तौर पर रुपये की वर्षा होने वाली है। एनएएचआई द्वारा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे कर दिया है। जहां पर सौरबाजार अंचल में पड़ने वाले राजस्व गांव के जमीन का सीमांकन कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है।New Greenfield Expressways
चौड़ाई 90 मीटर
जानकारी के अनुसार सौरबाजार अंचल के चार पंचायत रामपुर, रौता खेम, सुहथ, कढ़ैया पंचायत के विभिन्न गांवों होकर यह सड़क गुजरेगी। जिस राजस्व गांव होकर गुजरेगी सड़क उनमें रहुआ, कबैला, कबैला चक, भादा, रौता खेम, रौता बंशी, सुहथ, फौरसाहा गांव शामिल है। जिस जमीन से होकर सड़क जाएगी वह जमीन किस खतियान की है, खतियान किसके नाम से चल रहा है सभी जानकारी जुटाई जा रही है। सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण की चौड़ाई 90 मीटर यानी 292 फीट होगी।New Greenfield Expressways
282 किलोमीटर लंबा होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को छह लेन का बनया जाएगा। यह पटना से बनना शुरू हो जाएगा और व पूर्णिया तक जाएगा। इस दौरान एक्सप्रेसवे वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, और पूर्णिया जिले से होकर निकलेगा। यह 282 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होगा। परियोजना पर 18,042.14 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके 2028 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।New Greenfield Expressways