New Highway : MP के इस जिले के 14 गांव के किसानों पर होगी पैसों की बारिश, बनेगा नया फोरलेन हाईवे
MP New Highway : बदनावर से पेटलावद, थांदला और टीमरवानी तक 80 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस प्रोजेक्ट की घोषणा के तीन महीने के भीतर ही निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है।
यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 752 डी के तहत विकसित की जाएगी, जिस पर करीब 1900 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए बदनावर तहसील के पश्चिम क्षेत्र के 14 गांवों की 155.579 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
भूमि अधिग्रहण की सूची जारी हो चुकी है और पटवारियों को भूमि सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। यह फोरलेन उज्जैन-बदनावर मार्ग से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और लेबड़-नयागांव फोरलेन को जोड़ेगा, जिससे उद्योगों को लाभ होगा और यातायात डायवर्ट होकर सफर में समय की बचत होगी।
क्षेत्र में भैंसोला में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क और दोतरिया में नई फैक्ट्री निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा माही नदी पार कसारवाड़ी तक यह मार्ग औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। सिंहस्थ 2028 से पहले यह सड़क तैयार करने का लक्ष्य है। प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।