New Railway Station : यूपी के इस शहर में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी ये हाईटेक सुविधाएँ
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नए रेलवे स्टेशन के निर्माण की योजना बनाई है। यह स्टेशन जूही यार्ड में बनाया जाएगा। हालांकि यहां पर रेलवे स्टेशन तो बनाया गया है, लेकिन इसको फिलहाल रैंक और अन्य उपकरण रखने में प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन अब यह रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए प्रयोग होगा।
UP NEW RAILWAY STATION : रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए नई रेलवे लाइन व रेलवे स्टेशनों का निर्माण कर रहा है। रेलवे के इन प्रयासों के चलते ट्रेन व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ी है। इसी कड़ी में रेलवे विभाग ने उत्तरप्रदेश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल के नजदीक की दूसरा हाईटैक रेलवे स्टेशन बनाने का प्लान तैयार किया है।
इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों बेहतर वेटिंग रूम के साथ टिकट खिड़की की ज्यादा संख्या जैसे ही सुविधाएं मिलने वाली है। आपको बता दे कि उत्तप्रदेश का कानपुर रेलवे स्टेशन ऐसा है, जहां पर देश के हर राज्य के लिए ट्रेन की निकासी होती है। इसके कारण कानपुर के आसपास के क्षेत्र में आठ रेलवे स्टेशन पहले बन चुके है, लेकिन इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या के हिसाब से भार भी ज्यादा हो गया है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नए रेलवे स्टेशन के निर्माण की योजना बनाई है। यह स्टेशन जूही यार्ड में बनाया जाएगा। हालांकि यहां पर रेलवे स्टेशन तो बनाया गया है, लेकिन इसको फिलहाल रैंक और अन्य उपकरण रखने में प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन अब यह रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए प्रयोग होगा।
90 करोड़ से बढ़ेगी सुविधाएं
रेलवे विभाग के अनुसार जूही स्टेशन को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां पर चरण के हिसाब से रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी। पहले दो चरण में रेलवे स्टेशन का आधुनिक भवन तैयार किया जाएगा।
इसके बाद रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्म बना जाएंगे। पार्किंग एरिया और सर्कुलेटिंग एरिया बनेगा। दूसरे चरण में 4 अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिससे स्टेशन की कैपेसिटी और फैसिलिटी का विस्तार होगा।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से घटेगा भार
रेलवे विभाग द्वारा जूही स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कानपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ियों का भार कम हो जाएगा। जहां पर कानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी कम होगी। यह स्टेशन कोचिंग टर्मिनल के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इससे रेलवे की परिचालन झमता बढ़ेगी और टाइम भी बचेगा। नए स्टेशन पर यात्री सुविधाएं और टिकट बिक्री जैसी सेवाओं से रेलवे की आय बढ़ेगी।