Movie prime

Rajasthan में शुरू हुआ एक नया ग्रामीण बैंक, आदेश हुए जारी 

काम हुआ शुरू, अब तक 96100 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार

 
rajasthan news

Rajasthan News: राजस्थान में एक नए ग्रामीण बैंक का गठन किया गया। राजस्थान ग्रामीण बैंक का गठन केंद्र सरकार के आदेश से राजस्थान राज्य में किया गया है।

बैंक का कार्यक्षेत्र?
महाप्रबंधक धीरेंद्र जीनगर ने कहा कि राजस्थान ग्रामीण बैंक का गठन राजस्थान मरुधारा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के विलय से हुआ है। इस बैंक का अधिकार क्षेत्र पूरे राजस्थान में होगा। 

मुकेश भारती बने राजस्थान ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष:
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मुकेश भारती को बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया है। बैंक के अध्यक्ष मुकेश भरतिया ने कहा कि राजस्थान में बैंक की कुल 1593 शाखाएं हैं और कुल कारोबार 96,100 करोड़ रुपये का है।

कोई असुविधा नहीं:
मुकेश भारती ने कहा, "पिछले दोनों बैंकों के ग्राहकों के लिए सभी सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी और उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी।"

बतादें कि, ये बैंक 1 मई, 2025 से काम करना शुरू कर चूका है।