Movie prime

निक्की हत्याकांड अपडेट: पति ने बेटे के सामने पत्नी को किया आग के हवाले, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

एक महिला, निक्की, जो अपने हक और आत्मनिर्भरता के लिए खड़ी हुई थी, उसे उसी के जीवनसाथी ने दर्दनाक मौत दे दी। दहेज की मांग और खुद का ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की जिद निक्की की जान पर बन आई।
 
Greater Noida, woman, Nikki, Nikkis husband, Vipin Bhati , beauty parlor"

Nikki massacre update : ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। जिसके बाद देशभर में इन्साफ के लिए मांग उठ रही थी। बता दे की एक महिला, निक्की, जो अपने हक और आत्मनिर्भरता के लिए खड़ी हुई थी, उसे उसी के जीवनसाथी ने दर्दनाक मौत दे दी। दहेज की मांग और खुद का ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की जिद निक्की की जान पर बन आई।


जानकारी के अनुसार बता दे की निक्की और विपिन की शादी 2016 में हुई थी। दुखद बात यह है कि निक्की की बहन कंचन की शादी भी उसी परिवार में हुई थी - विपिन के भाई रोहित से। लेकिन अब वही रिश्ता एक दर्दनाक त्रासदी में बदल गया है। Nikki massacre update

निक्की के पति विपिन भाटी ने कथित तौर पर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया। इस वीभत्स हत्याकांड में सास दया भी शामिल पाई गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि निक्की का ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की आठ टीमें दिल्ली-एनसीआर में लगातार छापेमारी कर रही हैं।Nikki massacre update

रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे 
चौंकाने वाली बात यह है कि निक्की को आग में झोंकने के बाद भी विपिन के चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई। उसने अपने अपराध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और न ही उसे कोई अफसोस है। पुलिस के मुताबिक, झगड़े की जड़ निक्की का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना और फिर से अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश थी। इससे पति को एतराज था। इसी को लेकर घर में तनाव गहराता गया और अंत में यह दरिंदगी सामने आई।Nikki massacre update