सिरसा के गांव गुडियाखेड़ा में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित, ढाणियों में बने मकान हो रहे क्षतिग्रस्त...800 एकड़ फसल जलमग्न
Haryana News : बता दे कि हरियाणा के सिरसा जिले ऐलनाबाद हलके के गांव गुडियाखेड़ा के खेतों में पिछले 20 दिनों से हिसार घग्गर ड्रेन का पानी खड़ा है। पानी की निकासी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालात बद से बदतर हो रहे है। अब तो हिसार घग्गर ड्रेन का पानी ग्रामीणों की ढाणियों में घुस गया है।
ग्रामीण अपने घरों में नहीं जा सकते। परिवार की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने ढाणियों से पलायन करना भी शुरू कर दिया है। तकरीबन 20 घरों में पानी घुस गया है और ग्रामीण जान जोखिम में लेकर अपने घरों में जाने को मजबूर हो रहे है। गांव के खेतों में पानी की निकासी करने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी और ग्रामीण भरसक प्रयास कर रहे है लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी आने की वजह से ग्रामीणों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को काफी मुश्किलें हो रही है।Haryana News
ग्रामीण अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से गांव में मिट्टी के बांध बना रहे है और पानी में मिट्टी के कट्टे डालकर राहत कार्य कर रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक अब तक 20 घरों में पानी आ गया है और काफी ग्रामीण अपने परिवार सहित ढाणियों से पलायन भी कर चुके है। ग्रामीणों को अभी भी बाढ़ का खतरा सता रहा है। Haryana News
ग्रामीणों का कहना है कि फ़िलहाल पानी ज्यादा होने की वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है और अब तक 20 ढाणियां इस हिसार घग्गर ड्रेन के पानी में डूब चुकी है। तकरीबन 800 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है और काफी हद तक फसल खराब भी हो चुकी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जिला प्रशासन से गांव में पानी की निकासी करने के लिए गुहार लगाई है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग भी की है। Haryana News
वही सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने मंगलवार को घग्गर नदी व हिसार घगर ड्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव पनिहारी व भरोखा में घग्गर नदी के तटबंध जांचने के बाद बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सजग व सतर्क है। नदी पर निगरानी के लिए टीमें तैनात हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन की ओर से आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। ग्रामीणों ने भी जहां-जहां आवश्यकता पड़ी है, वहां प्रशासन का पूरा सहयोग किया है। इसी सहयोग के कारण फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।Haryana News