Movie prime

हरियाणा के इस जिले में नहीं चलेंगे पुराने वाहन, दील्ली के बाद यहाँ भी कबाड़ बनेगी आपकी कार, नोट कर ले तारीख 

दिल्ली एयर क्वालिटी कमीशन के दिशा-निर्देशों के बाद अब फरीदाबाद में 1 नवंबर से 10 और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन सड़कों पर पूर्ण रूप से बेन होने वाले है।
 
old vehicles will not run in faridabad, Old Vehicles Ban In faridabad, faridabad news, haryana news, Haryana hindi News, Old Vehcles Ban" /><meta name="news_keywords" content="old

Haryana News : दिल्ली के बाद अब हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की दिल्ली एयर क्वालिटी कमीशन के दिशा-निर्देशों के बाद अब फरीदाबाद में 1 नवंबर से 10 और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहन सड़कों पर पूर्ण रूप से बेन होने वाले है। अगर इसके बाद भी ऐसे वाहन सड़कों पर पाए गए, तो आरटीओ विभाग द्वारा ताबडतोड करवाई की जायगी। 

5 लाख वाहनों पर मंडराया खतरा 

अधिक जनकनरी के लिए बता दे की फरीदाबाद के आरटीओ मुनीष सहगल ने बताया कि बल्लभगढ़, फरीदाबाद और बड़खा एसडीएम कार्यालय से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, लगभग 5 लाख सरकारी और गैर-सरकारी वाहन 1 नवंबर के बाद प्रतिबंधित हो जाएंगे। इन वाहनों को डीजल या पेट्रोल नहीं मिलेगा।Haryana News

RTO विभाग ने दी जानकारी 

बता दे की आरटीओ ने यह भी जानकारी दी कि इस कार्रवाई में विभाग के खुद के भी वाहन शामिल हैं। बल्लभगढ़ और फरीदाबाद एसडीएम कार्यालय की कुल छह वाहन – दो बल्लभगढ़ और चार फरीदाबाद एसडीएम कार्यालय की – भी इस प्रतिबंध के दायरे में आएंगे।

मुनीष सहगल ने स्पष्ट किया कि 1 नवंबर के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले पुराने वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।Haryana News