OYO पर राजस्थान में लगा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, निदेशक रितेश अग्रवाल पर हुई FIR दर्ज
OYO Hotel Booking Fraud: राजस्थान प्रदेश में आयो कंपनी पर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर के होटल संचालकों ने उनके होटलों में ओयो कंपनी द्वारा फर्जी बुकिंग करवाने और करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने का गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं एक होटल मलिक ने ओयो कंपनी के निदेशक रितेश अग्रवाल पर इस फर्जीवाड़े को लेकर आदर्शनगर थाने में एफआइआर भी दर्ज करवा दी है।
होटल मालिकों का कहना है कि ओयो (Oyo) कंपनी के इस फर्जीवाड़ी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। जीएसटी (GST) विभाग द्वारा भी टैक्स रिकवरी हेतु उन्हें बार-बार नोटिस भेजे जा रहे हैं।
ओयो कंपनी द्वारा अपनी कमाई बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने से होटल मालिक मुश्किल में फंसे
राजस्थान प्रदेश में ओयो से जुड़े होटलों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। होटल मालिकों का कहना है कि ओयो ने फर्जी बुकिंग कर अपनी कमाई बढ़ा-चढ़ाकर बताई। जिसके चलते अब सभी होटल वाले मुश्किल में फंस गए हैं।
होटल मालिकों ने कहा कि ओयो कंपनी के फर्जीवाड़े की वजह से अब जीएसटी विभाग (GST Department) से पेनल्टी और ब्याज के अलावा टैक्स रिकवरी के करोड़ों रुपयों के नोटिस होटल मालिकों के पास पहुंच रहे हैं।
इस प्रकार हुआ होटल मालिकों के साथ फर्जीवाड़ा
राजस्थान प्रदेश के होटल मालिकों ने ओयो कंपनी पर करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। होटल मालिकों का कहना है कि होटल बुक करने और फिर कैंसिल करने के नाम पर ओयो द्वारा बड़ी धोखाधड़ी की गई है। ओयो ने यह सब अपनी कमाई को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने हेतु किया है लेकिन कंपनी की इस गलती को भुगतना अब होटल मालिकों को पड़ रहा है। जोधपुर में होटल संचालकों को अब जीएसटी विभाग की तरफ से करोड़ों रुपए के टैक्स नोटिस मिल रहे हैं।
जोधपुर में पिछले छह माह में तकरीबन 10 से अधिक होटल संचालकों को जीएसटी विभाग की तरफ से SGST और CGST के नोटिस मिल चुके हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि होटल में फर्जी ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद तुरंत कैंसिल कर दी जाती थी।
होटल की एक बार ऑनलाइन बुकिंग Oyo hotel booking) करने के बाद उसे कैंसिल करने पर भी होटल संचालक को जीएसटी चार्ज लगता है। ओयो की इस गलती को अब होटल संचालको को भुगतना पड़ रहा है।
ओयो कंपनी ने राजस्थान प्रदेश के कुछ होटल में तो शुरू होने से पहले भी करोड़ों रुपए की बुकिंग दिखा रखी है। जोधपुर के समस्कारा होटल में 2016 में ओयो ने बुकिंग दिखा रखी है लेकिन खास बात यह है कि उसे समय यह होटल बना ही नहीं था। जीएसटी विभाग ने इस होटल को 2.66 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस थमा दिया है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान और संयोजक संदीप गोगिया ने इसका विरोध जताया है। राजस्थान प्रदेश के होटल संयोजक संदीप गोगिया ने बताया कि प्रदेश में जीएसटी विभाग ने तकरीबन 100 होटलों को जीएसटी नोटिस थमाया है।