PCL 2023:-इस टीम ने किया खिताब अपने नाम
Feb 19, 2023, 22:55 IST
THE BIKANER NEWS:
किराड़ू वोरियस ने जीता खिताब
-बीकानेर। 13 फरवरी से शुरू हुवे पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023 का आज धरणीधर मैदान में दूधिया रोशनी में 20 ओवर का फाईनल मैच खेला गया जिसमें सिरन क्लासिस ने पहले बेटिंग करते हुवे 120 रन बनाये जवाब में किराड़ू वोरियस के अविनाश की सूझबूझ भरी अर्धशतकीय पारी और दर्शको की मांग पर छक्के लगाकर मैच किराड़ू वोरियस के नाम किया। दिनेश जी रामावत की बेहतरीन कॉमेंट्री और शायरी का भी दर्शकों ने भरपूर लुफ्त लिया