Movie prime

Public Holiday : बुधवार को भी छुट्टी का ऐलान! नोटिफिकेशन जारी, जानें क्या रहेगा बंद क्या खुला 

सरकार ने आरक्षित अवकाश घोषित किया है। बुधवार, 27 अगस्त को आरक्षित अवकाश घोषित किया गया है।   सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 27 अगस्त के अवकाश को 2025 के लिए घोषित आरक्षित अवकाशों में शामिल किया गया है।

 
Punjab news, Punjab Holiday, Holiday alert, punjab government

Public Holiday 27 august: पंजाब सरकार की ओर से वर्ष 2025-26 के अवकाश कैलेंडर में 28 आरक्षित छुट्टियां दी गई हैं। पंजाब सरकार ( Punjab Goverment) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारी इन 28 आरक्षित छुट्टियों ( Reserved holidays) में से कोई भी 2 आरक्षित छुट्टियां ले सकते हैं। इन छुट्टियों की सूची में 27 अगस्त की छुट्टी भी शामिल है। 

27 अगस्त को अवकाश घोषित 

27 अगस्त को संवत्सरी दिवस है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने आरक्षित अवकाश ( Reserved holidays) घोषित किया है। पंजाब में बुधवार, 27 अगस्त को आरक्षित अवकाश घोषित किया गया है।   सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 27 अगस्त के अवकाश को 2025 के लिए घोषित आरक्षित अवकाशों में शामिल किया गया है।

PunjabKesari

क्या रहेगा खुला क्या बंद 

यहां आपको स्पष्ट कर दें कि इस दिन राज्य में गजटेड छुट्टी ( Gazetted holiday) नहीं, बल्कि आरक्षित अवकाश है। इस कारण स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक इकाइयां सामान्य रूप से खुलेंगी। इन संस्थानों में कोई अवकाश नहीं रहेगा।