Movie prime

School Holiday : कल से लगातार 30 जून तक बंद रहेंगें सभी प्राइवेट और सरकारी स्कुल, सिर्फ इन छात्रों को आना पड़ेगा स्कुल 

भीषण गर्मी के चलते 23 मई से सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित, हरियाणा- उत्तरप्रदेश- चंडीगढ़ में हुआ ये ऎलान मजबूर हो रहे है।  
 
School Holiday : कल से लगातार 30 जून तक बंद रहेंगें सभी प्राइवेट और सरकारी स्कुल, सिर्फ इन छात्रों को आना पड़ेगा स्कुल 

School Closed : पिछले 24 घंटों में गर्मी का ये आलम है कि लोग घरों में दुबकने कोSchool Closed:  भीषण गर्मी के चलते 23 मई से सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित, हरियाणा- उत्तरप्रदेश- चंडीगढ़ में हुआ ये ऎलान मजबूर हो रहे है।  

ऐसे में बच्चों के स्कुल खोले जा रहे है।  वहीँ राज्यों में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों कि छुटियाँ घोसित कर दी है।  ऐसे में यूपी हरियाणा और चण्डीगढ में अवकाश का एलान हो चूका है।  जिसके बात सभी स्कल पूरी तरह से बंद रहने वाले है। 

 चंडीगढ़: मौसम की चेतावनी पर समय से पहले छुट्टियां

चंडीगढ़ प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 23 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि शिक्षकों को 28 जून तक स्कूल में उपस्थित रहकर नए सत्र की तैयारी और समीक्षा कार्यों में हिस्सा लेना होगा।School Closed

 हरियाणा सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। यह फैसला भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है और सभी संस्थानों को इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है।School Closed

उत्तर प्रदेश अलग-अलग नियम

वहीं माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार, 21 मई को पढ़ाई के बाद 30 जून तक अवकाश रहेगा। हालांकि, शुरू में अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित स्कूलों को समर कैंप से छूट दी गई थी, लेकिन अब कई जिलों में प्रशासन ने यहां भी कैंप आयोजित करने को लेकर बैठकें शुरू कर दी हैं। इस फैसले को लेकर शिक्षकों में असंतोष और भ्रम की स्थिति बनी हुई हैSchool Closed

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 19 मई को पढ़ाई के बाद गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि इन स्कूलों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन होना है, जिसमें चुनिंदा छात्रों को भाग लेना होगा।School Closed