Movie prime

 इस हफ्ते मिलेगी लगातार दो छुट्टियां, जानें अगस्त महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज- August School Holidays 2025

 इस इस हफ्ते आपको लगातार दो दिन की छुट्टियां मिलने वाली है जिससे आप अपना वीकेंड प्लान बना सकते है।   स्कूलों में होने वाली छुट्टियों का बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी इंतजार रहता है। छुट्टियों के होने पर सभी एक साथ मिलकर खेल-कूद के साथ मौज मस्ती करके खुद को तरोताजा करते हैं।
 
August School Holidays 2025, august 2025 holidays, august 2025 holiday calendar, august 2025 calendar

August School Holidays 2025 : छात्रों के लिए इस वक्त की बेहतरीन खबर निकलकर सामने आ रही है।  बता दे की इस माह में 5 रविवार सहित 9 छुट्टियां आने वाली हैं।  इस इस हफ्ते आपको लगातार दो दिन की छुट्टियां मिलने वाली है जिससे आप अपना वीकेंड प्लान बना सकते है।   स्कूलों में होने वाली छुट्टियों का बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी इंतजार रहता है। छुट्टियों के होने पर सभी एक साथ मिलकर खेल-कूद के साथ मौज मस्ती करके खुद को तरोताजा करते हैं। अगर आप भी अगस्त माह में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना बेस्ट है। इस माह में 5 रविवार के 


अगस्त 2025 माह में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले तो इस माह में 5 रविवार पड़ रहे हैं। ऐसे में इन 5 छुट्टियों के साथ ही अन्य त्योहारों की छुट्टियां भी पढ़ रही हैं। इस महीने में रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी जैसे त्योहार आने वाले हैं। आप सन्डे एवं त्योहारों की छुट्टियों की डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।

3 अगस्त 2025: रविवार
9 अगस्त 2025: रक्षा बंधन
10 अगस्त 2025: रविवार
15 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2025: जन्माष्टमी
17 अगस्त 2025: रविवार
24 अगस्त 2025: रविवार
27 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
31 अगस्त 2025: रविवार