Movie prime

Smart Meter: इस शहर में लगने लगे बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर, तेजी से चल रहा काम; अब मोबाइल फ़ोन की तरह रिचार्ज करने पर मिलेगी बिजली

विभाग के द्वारा बताया गया कि चक्रधरपुर में एक अभियान के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है। बिजली के सभी पुराने मीटर को बदलकर अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगSmart Meter

 
aschimi-singhbhoom-general,Paschimi Singhbhoom news, Chakradharpur news, prepaid smart meter, electricity department, power consumption, digital meter, Jharkhand news, Bama Tudu, Chakradharpur,

Smart Meter : बिजली विभाग ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत चक्रधरपुर पवन चौक में स्थित छप्पन भोग दुकान से किया है। चक्रधरपुर शहर में बिजली विभाग के द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया है।

विभाग के द्वारा बताया गया कि चक्रधरपुर में एक अभियान के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है। बिजली के सभी पुराने मीटर को बदलकर अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगSmart Meter

बिजली विभाग के एसडीओ भामा टुडू उपस्थिति में ना सिर्फ मीटर को बदला गया बल्कि उनके द्वारा आसपास मौजूद सभी बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर लगाने के लाभ की जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया और मीटर लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया।Smart Meter

एसडीओ भामा टुडू ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा लगाया जा रहा प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ता और विभाग के कार्य सुविधा के लिए अत्यंत लाभकारी और वर्तमान डिजिटल युग की बड़ी मांग है। यह एक ऐसा मीटर है जिसमें सिम लगा हुआ है। जितना आपको बिजली उपभोग करना है उतना रिचार्ज कीजिए और बिजली उपयोग कीजिये।

इससे बिजली बकाये की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस मीटर से बिजली उपभोक्ताओं में निगरानी और उनकी समीक्षा भी आसान होगा।Smart Meter

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है की सभी लोग स्मार्ट मीटर को लगाने में विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें। एसडीओ भामा टुडू ने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर जिन घरों या दुकानों में लग रहा है। उनका बिजली का बिल पहले की तरह ही आएगा।

पूरे शहर में एक वर्ष के भीतर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद ही लोग रिचार्ज कर बिजली उपयोग कर सकेंगे। फिलहाल बिजली विभाग के द्वारा पूरे शहर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर रही है।Smart Meter

वहीं, छप्पन भोग के दुकानदार रजत ने बताया कि बिजली विभाग का यह बहुत अच्छा स्वागत योग्य कदम है कि स्मार्ट मीटर लग रहा है। इसके लगने से लोग बिजली के लिए घर से ही रिचार्ज कर बिजली खपत करेंगे और सभी लोगों को यह मीटर लगवाना चाहिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से बिजली विभाग के जेई अजय हंस, बेनटेक कंपनी के इंचार्ज पियूष तिवारी, इलेक्ट्रीशियन संजय यादव आदि मौजूद थे।Smart Meter