Movie prime

Special Train Update: श्री तिरुपति बालाजी यात्रा अब आसान, रतलाम से 9 जुलाई को चलेगी विशेष ट्रेन

 
Special Train Update

Special Train Update: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक स्थल तिरुपति बालाजी जाने वाले यात्रियों के लिए यह विशेष ट्रेन 9 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगी। हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर भी रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मंगलवार को ट्रेन का कार्यक्रम जारी किया है। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में 12-12 चक्कर लगाएंगी।

इंदौर- सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस अब नैनपुर स्टेशन तक यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इंदौर से चलने वाली 19343/19344 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर मंडल के नैनपुर स्टेशन तक कर दिया है। 14 जुलाई से इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस नैनपुर स्टेशन तक जाएगी। वहीं 15 जुलाई से सिवनी से चलने वाली 19344 सिवनी-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस नैनपुर रेलवे स्टेशन से ही - चलेगी।Special Train Update


तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से शुरू 

07717 तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से 24 सितंबर तक प्रति बुधवार को तिरुपति से रात 11.45 बजे चलेगी। शुक्रवार रात 9.55 बजे रतलाम, 10.46 बजे मंदसौर, 11.29 बजे नीमच, शनिवार रात 1.30 बजे चित्तौड़गढ़ होकर दोपहर 2.04 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार 07718 हिसार- तिरुपति स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रति रविवार रात 11.15 बजे हिसार से चलेगी।Special Train Update


सोमवार दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़, 2 बजे नीमच, 2.40 बजे मंदसौर, 4.35 बजे रतलाम होकर बुधवार सुबह 11.30 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 थर्ड एसी के कोच होंगे। 4 ट्रेनें देरी से चलेंगी सूरत-वडोदरा खंड में ब्लॉक के कारण 4 ट्रेनों को रेलवे ने रेगुलेट किया है। 9 जुलाई को 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल, 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल, 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्स. और 19012 दाहोद-वलसाड 40 मिनट देरी से चलेगी।Special Train Update