हरियाणा में इन स्कूलों की हो सकती है मान्यता रद्द, शिक्षा विभाग हुआ सख्त
प्रवेश को लेकर पोर्टल पर ऑनलाइन ब्योरा दर्ज ( Enter online details) न कराने वाले विद्यालयों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। राज्य के मान्यता प्राप्त व निजी 3488 विद्यालयों ने फीस बढ़ाने के लिए अनिवार्य फॉर्म-6 ( Compulsory Form-6) ही जमा नहीं कराया है। Haryana News
Haryana News : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में निदेशक विद्यालय शिक्षा विभाग (DSED) की तरफ से शिक्षा के अधिकार के तहत कई विधालयों को लेकर चेतावनी जारी की है।
जल्दी करें ये काम
प्रवेश को लेकर पोर्टल पर ऑनलाइन ब्योरा दर्ज ( Enter online details) न कराने वाले विद्यालयों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। राज्य के मान्यता प्राप्त व निजी 3488 विद्यालयों ने फीस बढ़ाने के लिए अनिवार्य फॉर्म-6 ( Compulsory Form-6) ही जमा नहीं कराया है। Haryana News
ऐसे स्कूलों पर होगी कार्रवाई
निदेशालय ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई निजी स्कूल फॉर्म-6 जमा किए बिना अपनी फीस बढ़ाता है, तो ऐसे स्कूलों पर किसी और सूचना के बिना नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसमें ऐसे स्कूलों की की मान्यता तक रद्द की जा सकती है। निदेशक विद्यालय शिक्षा विभाग (Education department) के अनुसार राज्य में कुल 10707 मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल हैं, जिनमें से 7219 ने ही फॉर्म-6 जमा कराया है।Haryana News