Haryana News : सिरसा-मानसा नेशनल हाईवे पर कार बाइक की जोरदार टक्कर, फतेहाबाद के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
Haryana News: फतेहाबाद जिला के रतिया उपमंडल के गांव सरदारेवाला के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की पंजाब के भंम्मे खुर्द के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर सिरसा-मानसा नेशनल हाईवे पर हुई। हादसे में पति-पत्नी और बेटी की जान चली गई, जबकि दो वर्षीय बेटा घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव सरदारेवाला निवासी बरकत सिंह(35), उसकी पत्नी मनप्रीत कौर(32), पांच वर्षीय बेटी तनवीर कौर और दो वर्षीय बेटे रणवीर सिंह के साथ अपने ससुराल में शादी समारोह से मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान भंम्मे खुर्द के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बरकत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी मनप्रीत कौर को सिविल अस्पताल मानसा और बेटी तनवीर कौर को सरदूलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।