Movie prime

Train Cancelled : 23 से 28 अगस्त के बीच, हमसफर सहित 20 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी; सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुडा तीसरी/चौथी लाइन विद्युतीकृत खंडों पर और करोड़ीमल नगर स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए संयुक्त प्री-एनआई/एनआई का कार्य 22 से 28 अगस्त तक रेलवे करेंगी।
 
Train Cancelled

Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दे घर से निकलने से पहले चेक कर ले की आगामी महीने अगस्त में काफी मात्रा में ट्रेनें रद्द रहने वाली है।  बता दे की ये ट्रेनें बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुडा तीसरी/चौथी लाइन विद्युतीकृत खंडों पर और करोड़ीमल नगर स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए संयुक्त प्री-एनआई/एनआई का कार्य 22 से 28 अगस्त तक रेलवे करेंगी।


20 ट्रेनें रद्द 

जानकारी के अनुसार बता दे की 20 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है, जबकि चार ट्रेनों को डायर्वट रूट से चलाने और दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दी है।

अधिसूचना की जारी 

इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ज्ञात होकि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है।

ये ट्रेनें इन तिथियों (Date) में रद्द रहेंगी-
23 से 26 अगस्त तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी।
23, 25 एवं 26 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।Train Cancelled
25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी।
23 अगस्त को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद रहेगी।
25 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद रहेगी।
22 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद रहेगी।
24 अगस्त को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।
25 अगस्त को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद रहेगी।
27 अगस्त को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद रहेगी।
23 अगस्त उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
24 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
27 अगस्त को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी।Train Cancelled
29 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद रहेगी।
27 अगस्त को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
29 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदरएक्सप्रेस रद रहेगी ।
22 अगस्त को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद रहेगी।
25 अगस्त को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद रहेगी।
21 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद रहेगी।
24 अगस्त को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद रहेगी।Train Cancelled