यूपी में Online Tax भुगतान पर मिलेगी 10% की छूट, ऑफलाइन वालों को लगा बड़ा झटका
UP Online Home Tax Subcidy : आप आफ लाइन हाउस टैक्स का बिल जमा करते हैं तो कोई छूट नहीं मिलने वाली है, जबकि आन लाइन भुगतान करने पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट 31 जुलाई तक रहेगी। यह लाभ भी उन्हें ही मिलेगी, जो कूड़ा उठान का यूजर चार्ज भी जमा करेंगे। तीस जून को छूट की अवधि खत्म होने के बाद नगर निगम ने यह निर्णय लिया है।
नगर निगम सीमा में कुल भवन- 7,33,521
- 3,00,208 ने हाउस टैक्स का भुगतान किया
- 4,33,313 से अभी वसूली होनी है UP Online Home Tax Subcidy
यूजर चार्ज
जिन भवनों का वार्षिक मूल्य पांच हजार तक है (वार्षिक मूल्य का ही 15 प्रतिशत हाउस टैक्स जाम होता है) उनसे 50 प्रति महीना यूजर चार्ज लिया जाएगा। साल भर का एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करने पर दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।UP Online Home Tax Subcidy
पांच हजार से अधिक वार्षिक मूल्य वाले भवनों एवं फ्लैट व अपार्टमेंट से सौ रुपये प्रति महीना शुल्क लिया जाएगा। एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करने पर दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।UP Online Home Tax Subcidy