कल इन क्षेत्रों में तीन घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
 Jan 22, 2025, 18:43 IST
                                                    
                                                
                                            
THE BIKANER NEWS बीकानेर। जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पार्पेड़ आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं प्रातः 09 बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक वैष्णो धाम, मंडा और नृपुल इणा कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर.के. पुरम आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक पंचसती सर्किल, पटेल नगर, डुप्लेक्स कॉलोनी, आयुष्मान हार्ट सेंटर, जवाहर छात्रावास, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आसपास का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
                                            
