Movie prime

घर से अगवा कर नाबालिग के साथ 6 लोगो ने किया दुष्कर्म

 
घर से अगवा कर नाबालिग के साथ 6 लोगो ने <strong>किया दुष्कर्म</strong>

THE BIKANER NEWS.श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के एक बडे गांव से छह युवकों ने एक नाबालिक बालिका का अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार ने बताया कि पीडिता के परिजनों द्वारा गत 1 नवम्बर को आरोपी युवक बुधराम जाखड़, बलराम जाजड़ा, छोटु जाखड़, गोपाल खाती एवं अन्य 2 जनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सहायता से आरोपियों को ढूंढा एवं 3 नवम्बर को नागौर क्षेत्र से नाबालिग को दस्तेयाब कर लिया। दस्तेयाब करने के बाद बालिका को बीकानेर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया एवं वहां से बालिका को बालिका गृह बीकानेर भेज दिया गया। बालिका द्वारा प्राथमिक बयानों में आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। इस संबध में अभी शनिवार को बालिका के धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होगें एवं उसके बाद ही आगामी कार्रवाही होगी।