नया शहर थाना क्षेत्र में मिली लावारिश बच्ची,यदि कोई पहचानता है तो नयाशहर थाना पहुंचे
 Aug 8, 2022, 12:42 IST
                                                    
                                                
                                            THE BIKANER NEWS..बीकानेर। शहर नयाशहर थाना इलाके में एक बच्ची समाजसेवी कन्हैयालाल राठी को धनपतराय मार्ग स्थित नृसिंह भवन के पास मिली है। चार वर्षीय यह बालिका अपने पिता का नाम ज्योति प्रकाश व माता का नाम पूजा बता रही है। राठी इस बच्ची को नयाशहर थाने लेकर पहुंचे है। अगर किसी की बालिका गुम हुई हो तो वो नयाशहर थाना पहुंच जाएं।

