पुष्करणा समाज में 24 वर्षीय योगिता थानवी के असामयिक निधन से पुष्करणा समाज स्तब्ध
Jan 16, 2025, 10:37 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर योगिता थानवी पुत्री श्री चंद्रशेखर थानवी पौत्री श्री गोवर्धन थानवी दो य ती राधेश्याम गोवर्धन दास कल्ला का असामयिक निधन से संपूर्ण पुष्करणा समाज जैसलमेर में शोक की लहर छा गई है। गौरतलब है 24 वर्षीय योगिता थानवी मेघावी होनहार सुशील सभ्य संस्कारी बालिका थी।