Movie prime

प्रदेश के इन स्कुलो में 27-28फरवरी को रहेगा अवकाश ,आदेश जारी

 
प्रदेश के इन स्कुलो में 27-28फरवरी को रहेगा अवकाश ,आदेश जारी
THE BIKANER NEWS:- राज्य के जिन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का सेंटर बनाया गया है, वहां 27 व 28 फरवरी को अवकाश रहेगा। जहां एग्जाम सेंटर नहीं है, वहां स्कूल हर रोज की तरह लगेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। दरअसल,राजस्थान के सभी जिलों में इन दो दिनों में रीट के एग्जाम होने हैं। ऐसे में स्कूल में परीक्षा करवाने के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। न सिर्फ स्कूल बिल्डिंग बल्कि टीचर्स भी.इस एग्जाम में व्यस्त रहेंगे। इन सेंटर पर काम 26 फरवरी से ही शुरू हो जाएगा, लेकिन इस दिन छुट्टी नहीं होगी। सेंटर पर क्लास रूम में रोल नंबर के हिसाब से सीटिंग की व्यवस्था करने सहित अनेक काम एक दिन पहले होता है। जिन सेंटर पर एग्जाम है, वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता। ऐसे में सभी स्कूलों की छुट्टी करना ही एकमात्र विकल्प है।.स्कूलों में छुट्टी का प्रस्ताव एग्जाम कॉर्डिनेटर ने पहले ही दे दिया था, लेकिन आदेश अब जारी हुआ है।