बीकानेर का एक ओर युवा पहुँचा इंडियन आइडल मे
Jul 31, 2022, 21:56 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर।बीकानेर के ओर और युवा ने संगीत की दुनिया मे कदम रखा है।जी हा बीकानेर के युवा विष्णुकल्ला का चयन इंडियन आइडल मे हुआ है। कल्ला का चयन ऑडिसन से हुआ है,जिसका रिजल्ट आज आया है।बीकानेर वासियों और संगीत प्रेमियों मे खुशी की लहर छाई हुई है।यह जानकारी विष्णु कल्ला के भाई सूर्य प्रकाश कल्ला ने दी है।