Movie prime

महादेव सोनी ने जयपुर मे जीता सोना,जूनियर इंडिया के लिए हुआ चयन

 
महादेव सोनी ने जयपुर मे जीता सोना,जूनियर इंडिया के लिए हुआ चयन
THE BIKANER NEWS. जयपुर मे आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के महादेव सोनी ने गोल्ड मैडल जीता है। सोनी के कोच गर्वित व्यास ने बताया कि जयपुर मे आयोजित जूनियर राजस्थान बॉडीब्ल्डिंग चैम्पियनशिप मे 55kg भार वर्ग मे गोल्ड मेडल जीत कर आगामी जूनियर इंडिया के लिए बीकानेर से चयन हुआ है।इस जीत से खेल जगत में खुशी की लहर छा गई है। महादेव सोनी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता,  गुरु गर्वित व्यास और हितेश वैष्णव भाई को दिया हैं।