breaking newsजुर्मबीकानेर
Breaking:-रुपयो से भरा बैग ले जा रहे दो युवकों के साथ लूट, करोड़ से ज्यादा रुपये बताये जा रहे है बैग में,पुलिस मौके पर

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर, बीकानेर में बदमाशों के हौसले बुलंद स्कूटी सवार युवकों से लूट, वारदात बीकानेर के बीछवाल की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक करोड़ से ज्यादा रुपयो की हुई लूट
अब मिली जानकारी के अनुसार सम्पत और मुकेश नाम के दो शख्स रुपयो से भरा बैग लेकर कही जा रहे थे जो लूट लिए गए। बीछवाल थाना पुलिस पहुची मौके पर करवाई नाकाबंदी,पूछताछ औऱ जांच पड़ताल जारी ,दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस कर रही पड़ताल, अज्ञात लूटरों ने एक करोड़ से ज्यादा की राशि लूटी है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि जिस व्यापारी के रुपये थे उसका तीर्थ स्तम्भ पर ऑफिस है।
इंद्रा कॉलोनी के पाास नकाबपोशों ने उससे यह बैग छिन लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी है।
खबर हो रही है अपडेट