Movie prime

 1900 करोड़ रुपए की लागत से 41 KM लंबा हरियाणा के इस शहर में बनेगा नया बायपास, किसानों को कर देगा मालामाल 

41 किलोमीटर होगी और इसकी कुल लागत लगभग 1900 करोड़ रुपए आंकी गई है। परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
 
Hisar news, New Bypass, Haryana CM, Nayab Saini, haryana news

Hisar New Baypass : हरियाणा के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है। 

जानकारी के अनुसार बता दे कि हिसार-राजगढ़ रोड (एन.एच.-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (NH-9) को पार करते हुए हिसार-कैथल रोड (NH.-52) तक जाने वाले हिसार बाईपास के निर्माण प्रस्ताव को दी गई है।

बाईपास ( Hisar New Bypaas) की लंबाई लगभग 41 किलोमीटर होगी और इसकी कुल लागत लगभग 1900 करोड़ रुपए आंकी गई है। परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NAHI) के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। इस बाईपास ( Hisar New Bypaas) के निर्माण से यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी।