Movie prime

Amul Milk Price Hike : अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, आज से लागू होगी नई कीमतें, इतने रुपये में मिलेगा अब एक लीटर दूध

1 मई 2025 से देशभर में उसके दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी जाएंगी। यह बढ़ोतरी अमूल के सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी और नई कीमतें पैक पर लिखी होंगी, जिनके हिसाब से बिक्री होगी।
 
इतने रुपये में मिलेगा अब एक लीटर दूध

Amul Milk Price Hike : करोड़ों लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि आमजन एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।  आज के समय में दूध हर घर में प्रयोग किया जाता है।  अब दूध कि नई कीमतों से दूध पीने वालों की जेब पर अब और असर पड़ेगा, क्योंकि अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। 

आज से लागु  हुई नई कीमतें 

Amul Milk Price Hike : अमूल ने बताया कि 1 मई 2025 से देशभर में उसके दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी जाएंगी। यह बढ़ोतरी अमूल के सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी और नई कीमतें पैक पर लिखी होंगी, जिनके हिसाब से बिक्री होगी।

2 रूपए प्रति लीटर हुआ इजाफा 

अमूल का मुख्यालय गुजरात के आणंद जिले में है, और यह जानकारी खेड़ा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने दी है। वहीं, मदर डेयरी ने भी 30 अप्रैल 2025 से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर ( Amul Milk Price Hike ) तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने बताया कि गर्मी और लू की वजह से खरीद लागत बढ़ी है, इसलिए दाम बढ़ाना जरूरी हो गया।

मदर डेयरी हर दिन दिल्ली-एनसीआर में लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है, जो अब लोगों को थोड़ी ज्यादा कीमत पर मिलेगा।