16 और 17 जुलाई को बंद रहेंगें सभी बैंक, जानें अगले 15 दिनों कब कहाँ कहाँ बंद रहेंगें Bank
July Bank Holiday : जुलाई माह में बैंकों की ज्यादा छुट्टी रहने वाली है। जुलाई माह में जहां पर आरबीआई द्वारा घोषित अवकाश के तहत सात दिन तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इसमें दूसरा व चौथा शनिवार व रविवार की अलग से छुट्टी है।
इसके अलावा देश में अलग-अलग राज्यों में त्योहारी सीजन होने के कारण बैंकों की 13 से 20 जुलाई तक अलग-अलग तिथि में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इसलिए बैंक से संबंधित काम का प्लान बनाने से पहले आप बैंक की छुट्टी से संबंधित जानकारी जरूर ले ले, नहीं तो आपका समय की बर्बादी हो सकती है।
Bank Holiday की लिस्ट
16 जुलाई (बुधवार) — देश कुछ हिस्सों में मनाए जाने वाले 'हरेला' त्योहार के चलते देहरादून में कुमाऊं क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्र बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई (वीरवार) — शिलॉन्ग में 'यू तिरोत सिंह' की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे। यू तिरोत सिंह खासी लोगों के प्रमुख थे।
19 जुलाई (शनिवार) — त्रिपुरा के अगरतला में 'केर पूजा' के कारण बैंक बंद रहेंगे। ये त्योहार केर देवता को समर्पित है, जो क्षेत्र की रक्षा करता है।
20 जुलाई (रविवार) — पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
जुलाई महीने के बाकी बैंक छुट्टी लिस्ट
26 जुलाई (चौथे शनिवार) और 27 जुलाई (रविवार) को भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई को गंगटोक में 'द्रुकपा त्शे-जी' बौद्ध त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
क्या बैंक में छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग भी बंद रहेगी?
ऐसे काम चला सकते है
बैंक की छुट्टी के चलते ब्रांच बंद रहेगी। इसलिए कोई भी जरूरी काम आनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और RTGS जैसी डिजिटल सेवाओं पहले की तरह ही चलती रहेगी। इसलिए छुट्टी के दिन आनलाइन काम चलाया जा सकता है।