Bikaner Gold Rate : बीकानेर में आज सोना 1500, चांदी 3000 रुपए और महंगी, देखें लेटेस्ट गोल्ड रेट
Oct 15, 2025, 08:20 IST
Gold Rate TOday : जयपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी ने कीमत का फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। सोना स्टैंडर्ड 1,500 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 1,200 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।
वहीं, चांदी 3,000 रुपए के उछाल के साथ 1,83 लाख रुपए प्रति किलोग्राम का नया उच्चतम स्तर छू लिया। अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 4,153.20 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 50.425 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।
बीकानेर के भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में तेजी आई। सोना जेवराती (10 ग्राम) 123800 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 130900 रहा। चांदी 999 (किलो) 190000 रुपए किलो बिकी। इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से लगती है।