Movie prime

ATM से नगद निकासी और बैलेंस चेक करना होगा महंगा,1 मई से बदल जाएंगे नियम

ATM नेटवर्क ऑपरेटर और व्हाइट लेबल ATM कंपनियों ने इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी, क्योंकि उनके लिए रखरखाव और संचालन लागत बढ़ गई है। NPCI ने यह मांग RBI को सौंपी, जिसे मंजूरी मिल गई।

 
1 मई से बदल जाएंगे नियम

Atm new rules Changed : आजकल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल Atm से नगद निकासी के बहुत अधिक किया जाता है ज्यादातर लोगों की डेबिट कार्ड से बार बार नगद निकासी और बैलेंस चेक करते रहते है यदि आप भी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नगद निकासी के लिए करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज बढ़ने जा रहे हैं।अब डेबिट कार्ड से नगद निकासी महंगी हो जाएगी नए नियम 1 मई 2025 से लागू हो जायेगे।


1मई से डेबिट कार्ड में नियमो में बदलाव

1 मई 2025 को डेबिट कार्ड से नगद निकासी और बैलेंस की जांच करने पर अब पहले से ज्यादा चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा नए नियम लागू हो जाने के बाद अब नगद निकासी पर प्रति ट्रांजैक्शन पर चार्ज 17 रुपए से बढ़ाकर 19 रुपए हो जायेगे। इसके अलावा बैलेंस चेक पर चार्ज अब 6 रुपए के 7 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा नए नियमो के अनुसार डेबिट कार्ड फ्री ट्रांजैक्शन मेट्रो शहरों में 5 और नान मेट्रो शहरों में 3 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद नए नियम लागू होगे।


डेबिट कार्ड चार्ज बढ़ने के पीछे वजह

ATM नेटवर्क ऑपरेटर और व्हाइट लेबल ATM कंपनियों ने इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी, क्योंकि उनके लिए रखरखाव और संचालन लागत बढ़ गई है। NPCI ने यह मांग RBI को सौंपी, जिसे मंजूरी मिल गई।

ग्राहकों ओर बैंकों पर नए नियमो का असर 

नए नियमो के अनुसार अब ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा और इसके अलावा छोटे बैंक दूसरे बैंकों के ATM पर निर्भर होते है नए नियमो के अनुसार अब जिन बैंकों का ATM नेटवर्क कम है उनको अपने ATM नेटवर्क को ज्यादा करना पड़ेगा जिससे बैंकों की लागत बढ़ सकती है।