Cement Sariya Rate: सीमेंट-सरिया की कीमतों में भारी उछाल, अब मकान बनाना हुआ इतना महंगा
Cement Sariya Price Update: नए मकान बनाने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। देश में चल रहे मानसून के दौर में सीमेंट-सरिया के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है। अगर आप भी नया मकान बनाने की सोच रहे हैं तो अब आपको सीमेंट सरिया के बड़े हुए दामों (Cement and Iron Rate Hike Update) के रूप में अतिरिक्त धनराशि खर्च करनी पड़ेगी।
बता दें कि मानसून के दौर में देश में हो रही तेज बारिश के बीच एसीसी गोल्ड ने सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। एसीसी गोल्ड सीमेंट खरीदने के लिए अब आपको अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा। एसीसी गोल्ड कंपनी ने सीमेंट के दामों (Cement price update) में 10 रुपये बढोतरी की है। Cement Sariya Rate
500 रुपए में मिलेगा अब एसीसी गोल्ड सीमेंट का बाग
सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब एसीसी गोल्ड सीमेंट (ACC Good cement) का पहले जो 490 रुपये में एक बैग मिल रहा था, उसकी कीमत अब 500 रुपए हो गई है। एसीसी गोल्ड सीमेंट का एक बैग खरीदने के लिए अब आपको 500 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं सामान्य सीमेंट का बैग अब भी बाजार में 440 रुपये में मिल रहा है।Cement Sariya Rate
सामान्य सीमेंट के बैग के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। जो लोग बरसात के मौसम में लोग एसीसी गोल्ड सीमेंट का प्रयोग करते हैं, उन्हें अब इसे खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। एसीसी सीमेंट का इस्तेमाल मकान बनाने के दौरान छत डालने से लेकर प्लास्टर तक के लिए जरूरत के हिसाब से सभी में प्रयोग किया जाता है।
सरिया पहुंचा 6000 रुपए प्रति क्विंटल पार
बरसात के मौसम में सीमेंट के साथ-साथ सरिया की कीमतों (Cement and Iron rate update) में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन दिनों हिमाचल के धर्मशाला शहर में सरिये की कीमत 6000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गई है। धर्मशाला जिले में 8 एमएम सरिया 6,200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है।Cement Sariya Rate
इसके अलावा 10 एमएम सरिया की कीमत भी 6,090 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। वहीं 12 एमएम सरिया 5,850 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है और 16 एमएम सरिया की 5,970 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। सीमेंट-सरिया का कारोबार करने वाले व्यापारियों के अनुसार बरसात के मौसम के कारण सीमेंट और सरिया के दामों में यह तेजी देखने को मिली है।