केंद्रीय कर्मचारियों की अचानक हो गई बल्ले बल्ले, कल खाते में आएगा मोटा फेंसला, सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फेंसला
Goverment Employess Salary : कर्मचारियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे कि अगस्त कि सैलरी का इस बार 31 तारीख तक इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को सैलरी पहले देने का फैसला किया है। जिसके बाद कर्मचारियों कि ख़ुशी का कोई नहीं रहा।
26 अगस्त यानि कल खाते में आएगी सैलरी
जानकारी के अनुसार बता दे कि सरकार ने महाराष्ट्र में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को 26 अगस्त को सैलरी जारी करने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने विभागों से कहा कि महाराष्ट्र में रक्षा, डाक और दूरसंचार के जो भी कर्मचारी कार्यरत हैं, उनका वेतन मंगलवार को डिस्बर्स कर दिया जाए।
आज इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार बता दे कि ओणम उत्सव के मोके पर आज भी केरल राज्य में कार्यरत कर्मचारियों के खाते में पैसे आयंगें। केरल में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ओणम उत्सव के मद्देनजर 25 अगस्त को सैलरी देने का आदेश आया था।
सैलरी पहले देने का निर्देश दफ्तरों को तत्काल दे दें
जानकारी के अनुसार बता दे कि केंद्र ने मंत्रालयों और विभागों से कहा कि वह सैलरी पहले देने का निर्देश महाराष्ट्र और केरल के दफ्तरों को तत्काल दे दें। साथ ही सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) से कहा कि वह उन बैंकों को खबरदार कर दे जो सैलरी या पेंशन जारी करते हैं ताकि वे समय रहते व्यवस्था को और दुरुस्त कर लें।