Movie prime

UPI प्रयोग में किया बड़ा बदलाव, अब पेमेंट करना होगा आसान

अब UPI को फिक्स डिपॉजिट, शेयर, बॉन्ड, प्रॉपर्टी, गोल्ड या फिर पर्सनल और बिजनेस लोन ओवरड्रॉफ्ट को यूपीआई से लिंक कर सकेंगे
 
UPI प्रयोग में किया बड़ा बदलाव, अब पेमेंट करना होगा आसान

अगर आप UPI प्रयोग करते है तो यह आपके लिए खबर है। UPI में बड़ा बदलाव करके यूजर्स के लिए आसान बना दिया है। पहले जहां सामान्य खातें में मौजूद राशि को दूसरे के खातें में ट्रांसफर कर सकते थे, लेकिन अब UPI का दायरे को बढ़ा दिया है। अब अगर आपको लोन खाता है तो उसको भी क्रेडिट लाइन को डायरेक्ट UPI से जोड़ा जाएगा।

इसके बाद लोन खाते से सीधे दूसरे के पास यूपाई के माध्यम से राशि को ट्रांसफर कर सकेंगे।  नए नियम को लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के माध्यम से प्री-अप्रूव क्रेडिट लाइंस को UPI से लिंक के लिए नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं।

लोन अकाउंट UPI से होगा डायरेक्ट लिंक

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा जारी नियम में बताया गया है कि अब UPI को फिक्स डिपॉजिट, शेयर, बॉन्ड, प्रॉपर्टी, गोल्ड या फिर पर्सनल और बिजनेस लोन ओवरड्रॉफ्ट को यूपीआई से लिंक कर सकेंगे। इसके माध्यम से अब Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे थर्ड पार्टी UPI ऐप्स से सीधा लोन अकाउंट से किसी दूसरी जगह पर पेमेंट कर सकेंगे। जोकि बैंक ग्राहकों को राहत देने वाला है। 

अगले महीने से ये सर्विस

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम नने इसके लिए यूपीआई बैंक सदस्यों और क्रेडिट लाइन सुविधा देने वालों को इसके लिए दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए है। यह सुविधा 31 अगस्त 2025 तक लागू करना है। ऐसे में यूपीआई यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा।

क्रेडिट लाइन क्या होता है 

क्रेडिट लाइन एक तरह का लोन होता है। जिसे बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था यूजर्स की इनकम और क्रेडिट स्कोर के आधार पर अप्रूव करता है। बैंक की ओर से अप्रूव क्रेडिट लाइन अकाउंट को आप यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।