Movie prime

Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी धारकों की हो गई बल्ले बल्ले! पैसे की तरह कर सकेंगें यूज, मिली मंजूरी 
 

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) आने वाले समय में नया धमाका करने वाली है। जिस तरीके से  क्रिप्टोकरेंसी को कई देश आम चलन में लेकर आ रही है, उसके हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी बनने वाला है।
 
Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी धारकों की हो गई बल्ले बल्ले! पैसे की तरह कर सकेंगें यूज, मिली मंजूरी 

क्रिप्टोकरेंसी से अब फ्लाइट बुकिंग व प्रॉपर्टी का होगा सौदा

Cryptocurrency Used Like Money : क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) आने वाले समय में नया धमाका करने वाली है। जिस तरीके से  क्रिप्टोकरेंसी को कई देश आम चलन में लेकर आ रही है, उसके हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी बनने वाला है।

हालांकि भारत सरकार ने अब तक क्रिप्टोकरेंसी के प्रयोग को मंजूरी नहीं दी है, लेकिन जिस तरीके से विकसित देश क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा दे रहे है, उससे लग रहा है कि आने वाले समय में भारत ने भी क्रिप्टोकरेंसी के प्रयोग की मंजूरी देनी पड़ेगी। हाल में ही संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने उस समय धमाका कर दिया जब वहां की सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को आम चलन में प्रयोग करने की अनुमति दे दी।

इसके लिए बकायदा शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम की उपस्थिति में क्रिप्टो करेंसी प्लेटफार्म के साथ समझौता कर लिया। इस समझौते में दुबई में क्रिप्टोकरेंसी से हवाई जहाज की टिकट व प्रापर्टी के सौदे करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी दे दी। इसके लिए दुबई की दो बड़ी कंपनियों ने क्रिप्टोकरेंसी को आम चलन में लाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर भी कर दिए।

इसलिए आने वाले समय में क्रिप्टोकरेंसी के रेट नई ऊंचाई छूने वाले है। आपको बता दे कि दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस (Emirates Airlines) ने  क्रिप्टो करेंसी प्लेटफार्म के साथ समझौता किया है कि वह उनकी फ्लाइट की टिकट बुक करने में क्रिप्टोकरेंसी को मान्य करेंगे।

जहां पर कोई भी यात्री अगले कुछ समय में क्रिप्टोकरेंसी से टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। टिकट खरीदने के लिए ब्लाकचैन का प्रयोग होगा। इसके लिए उनको किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा। 

जमीन खरीदने में भी प्रयोग होगी क्रिप्टोकरेंसी


शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम की मौजूदगी में क्रिप्टोकरेंसी से प्रापर्टी का सौदा करने का भी समझौता हुआ है। इसके लिए दुबई लैंड डिपार्टमेंट (DLD) ने क्रिप्टो करेंसी प्लेटफार्म के साथ लिखित में समझौता किया है। इसके बाद दुबई में जमीन खरीदने व बचने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग हो सकेगा।

आपको बता दे कि दुबई में स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी बनाने में क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग होगा। इसमें बता दे कि दुबई में कोई भी टैक्स नहीं लगता है, इसलिए क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले सौदों पर भी दुबई में कोई टैक्स नहीं लगने वाला है। दुबई के इस बड़े बदलाव के बाद क्रिप्टोकरेंसी के रेट नया आसमान छूने वाले है। 

दुबई में इन क्रिप्टोकरेंसी का होगा चलन 


दुबई में हुए समझौते के तहत किसी एक क्रिप्टोकरेंसी चलन में नहीं होगी, बल्कि कई क्रिप्टोकरेंसी के साथ समझौता किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से बिटकॉइन (BTC), इथेरियम (ETH), टेथर (USDT) और यूएसडी कॉइन (USDC) प्रमुख रूप से शामिल है।