Movie prime

हरियाणा समेत इन राज्यों से अब दिल्ली एयरपोर्ट मिनटों की दूरी पर, 50 हजार वाहन चालकों को हर रोज मिलेगा लाभ 

हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर तक से दिल्ली एयरपोर्ट और दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली की कनैक्टिविटी आसान कर दी है। जिअसे आमजन का सफर आसान होगा साथ समय में भी बचत होगी। 

 
Sonipat news, Delhi airport, UER-2, Sonipat, Bahadurgarh, haryana news, PM Modi, Haryana BJP

Delhi NCR में बड़ी सौगात के रूप में मिला अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 रविवार को शुरू हो गया है। इस हाईवे से हर रोज 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।  यही नहीं अब से हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर तक से दिल्ली एयरपोर्ट और दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली की कनैक्टिविटी आसान कर दी है। जिअसे आमजन का सफर आसान होगा साथ समय में भी बचत होगी। 


सोनीपत से दिल्ली एयरपोर्ट 45 मिनट में 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि अब सोनीपत से आई.जी.आई. एयरपोर्ट तक का सफर केवल 45 मिनट और बहादुरगढ़ से महज 20 से 25 मिनट में पूरा हो रहा है। पहले महिपालपुर और सिरहौल बॉर्डर पर लगने वाले जाम में यात्रियों को एक-एक घंटे से ज्यादा समय में ये दुरी तय होती थी।  


PM मोदी ने किया उद्धघाटन 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद यू.ई. आर.-2 पर वाहन सरपट दौड़ने लगे हैं।  यह दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से शुरू होकर अलीपुर, रोहिणी, मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका होते हुए महिपालपुर पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से जुड़ चुका है। सबसे खास बात यह है कि पूरा मार्ग ट्रैफिक लाइट फ्री है, यानी वाहन बिना रुके रफ्तार पकड़ सकते हैं।


21.50 किलोमीटर हरियाणा में 

जानकारी के अनुसार बता दे कि यू.ई.आर.-2 में 54.21 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में और 21.50 किलोमीटर हरियाणा में आता है। हरियाणा के सोनीपत, बहादुरगढ़, कुंडली, गुरुग्राम और मानेसर जैसे औद्योगिक व आवासीय शहरों की दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनैक्टिविटी हो गई है।  औद्योगिक शहरों से एयर कार्गो तक तेज पहुंच बन जाने से निवेशकों के लिए हरियाणा और ज्यादा आकर्षक बन गया है।


50 हजार वाहनों को रोज राहत

जानकारी के अनुसार बता दे कि इस मार्ग से रोजाना लगभग 50 हजार वाहन गुजरने लगे हैं।न्यू गुरुग्राम और पश्चिमी-दक्षिणी दिल्ली के लोगों को सबसे अधिक फायदा मिल रहा है।  इसका सीधा असर दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर पड़ रहा है। अब वहां जाम की स्थिति में काफी सुधार होगा।