Dollar Vs Rupees : भारतीय रूपए ने रचा इतिहास, लगाईं 2 साल में सबसे बड़ी छलांग, डॉलर के मुकाबले हुआ इतना मजबूत
भारतीय करेंसी (Indian currency) रुपए में पिछले दो सालों की बात करें तो शुक्रवार 23 में को अब तक की सबसे बड़ी बड़त हासिल की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा नए टैरिफ रूल्स लागू करने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था उथल-पुथल मची हुई है। जिस कारण से रुपए में मजबूती और डॉलर में गिरावट देखी जा रही है। Rupees Vs Dollar
Rupees Vs Dollar : भारतीय करेंसी (Indian currency rate update)में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़त की जा रही है। हालांकि इस दौरान कई बार इंडियन करेंसी में मिलेंगे। डॉलर के मुकाबले 23 मई शुक्रवार को रुपये में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
भारतीय करेंसी (Indian currency) रुपए में पिछले दो सालों की बात करें तो शुक्रवार 23 में को अब तक की सबसे बड़ी बड़त हासिल की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा नए टैरिफ रूल्स लागू करने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था उथल-पुथल मची हुई है। जिस कारण से रुपए में मजबूती और डॉलर में गिरावट देखी जा रही है। Rupees Vs Dollar
शुक्रवार को रुपया 79 पैसे की मजबूती के साथ पहुंचा 85.21 के स्तर पर
भारतीय करेंसी (Indian currency) रुपए में शुक्रवार 23 मई को जबरदस्त तेजी देखी गई। शुक्रवार को इंडियन करेंसी में पिछले दो सालों की बात करें तो यह सबसे बड़ी बढ़त है। भारतीय करेंसी रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79 पैसे बढ़कर 85.21 के स्तर पर पहुंच गया।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रुपये में 11 नवंबर 2022 को एक ही दिन में 99 पैसे की तेजी आई थी। इसके बाद अब जाकर 23 मई को रुपए में एक दिन में 79 पैसे की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। Rupees Vs Dollar
गुरुवार को आई थी रुपए में 36 पैसे की गिरावट
इंडियन करेंसी रुपए के दाम (Indian currency rate update) लगातार घट-बढ़ रहे हैं। गुरुवार को रुपए की कीमतों में 35 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद शुक्रवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे कमजोर होकर 86.10 के स्तर पर खुला था। लेकिन शाम होते होते रुपए में 79 पैसे की बड़ी बढ़त दर्ज की गई। रुपए में एक दिन में हुई बड़ी बढ़त को देखकर डॉलर के भी पसीने छूट गए।
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार 11 नवंबर 2022 के बाद से रुपए ने अपनी सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी एकल-दिवसीय बढ़त का अनुभव प्राप्त किया है। परमार का कहना है कि रुपए में यह बढ़त मुख्य रूप से घरेलू इक्विटी बाजार में मजबूत प्रदर्शन और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण दर्ज की गई है। उनके अनुसार आने वाले समय में रुपए को और भी मजबूती मिल सकती है।Rupees Vs Dollar