Movie prime

किसान फसलों को कीड़े मकोड़ों से बचाने के लिए इस देसी उपाय का करें इस्तेमाल, हाथो हाथ मिलेगा परिणाम 

महंगी रासायनिक दवाएं बाजार में बहुत महंगी आती है, जिसके चलते किसान की जेब खाली हो जाती है. आज हम आपको एक देसी नुस्खे के बारे में बता रहे है जिसका छिड़काव करने से कीड़े-मकौड़े फसलों को खराब नहीं करेंगे.
 
किसान फसलों को कीड़े मकोड़ों से बचाने के लिए इस देसी उपाय का करें इस्तेमाल

Farming Tips : किसान अपनी फसलों का खूब ध्यान रखते है. कई बार कीड़े-मकौड़े फसलों को खराब कर देते है. इसके लिए कई तरह की महंगी रासायनिक दवाएं छिड़कनी पड़ती है.

महंगी रासायनिक दवाएं बाजार में बहुत महंगी आती है, जिसके चलते किसान की जेब खाली हो जाती है. आज हम आपको एक देसी नुस्खे के बारे में बता रहे है जिसका छिड़काव करने से कीड़े-मकौड़े फसलों को खराब नहीं करेंगे.

इसके लिए आप गाय के दूध का माठा और लाल मिर्च मिलाकर एक घरेलू कीटनाशक तैयार करके फसलों पर छिड़काव करने से फसलों को कीटों से बचा सकते है.

सब्ज़ी, फलों और फूलों की खेती में समान रूप से कारगर साबित होता है. इस मिश्रण को बनाने के लिए एक लीटर गाय का माठा लें और उसमें  50 ग्राम पिसी हुई लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें.Farming Tips

उसके बाद इस मिश्रण को एक मिट्टी के घड़े में भरकर ज़मीन के नीचे गाड़ दें. उसके बाद इस मिश्रण को पूरे सात दिन तक सड़ने के लिए छोड़ दें. उसके बाद इस मिश्रण में  5 से 7 लीटर पानी में घोलकर छान लें.

उसके बाद आप देखेंगे कि एक  होम मेड कीटनाशक दवा तैयार हो जाएगी. इस होम मेड कीटनाशक दवा को 15 लीटर पानी में 1 लीटर मिलाकर खेतों और बगिया में छिड़काव कर दें.

इस मिश्रण का  छिड़काव करने से पौधों पर कीटों का असर न के बराबर होता है.  इससे मिट्टी की उर्वरता और पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ता है. Farming Tips