Gold News : सोना खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी! केंद्र सरकार ने लिया ये फैसला
Gold News : सोना के रेट तेजी से बढ़ रहे है और आम आदमी की खरीद से बाहर जा रहा है। आम लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। हर कोई व्यक्ति 22 या 18 कैरेट के गहनों को नहीं खरीद सकता। इसलिए फिलहाल 9 कैरेट सोने के गहनों की खरीद तेजी से बढ़ रही है।
नौ कैरेट सोना खरीदने वाले लोगों को चिंता रहती थी कि कहीं यह पूरी तरह से नकली तो नहीं है। सरकार ने ऐसे ही लोगों की चिंता को मिटा दिया है। सरकार ने लोगों को शुद्धता की गारंटी देने के लिए स्पेशल नियम लेकर आई है और यह जुलाई माह से ही नियम लागू हो जाएगा। Gold News
सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ऐलान किया है कि अब नाौ कैरेट सोने के गहनों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया गया है। अब 22 व 18 कैरेट सोना खरीदने के दौरान मिलने वाली शुद्धता की गारंटी की तरह ही नौ कैरेट पर सोने पर भी शुद्धता की गारंटी मिलेगी।Gold News
हॉलमार्किंग होने से ग्राहको को मिलेंगे उचित दाम
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 9 कैरेट के सोने पर भी हॉलमार्किंग लगा दी है। हॉलमार्किंग लगाना सोने की शुद्धता को दर्शाता है। गहने के ऊपर एक निशान बनाया जाएगा और उस निशान से ही पता चल जाएगा कि यह सोना कितने कैरेट का है और उसकी गुणवत्ता क्या है। इससे सोने में मिलावट तो नहीं है इसकी पूरी जानकारी देगा।Gold News
अगर ग्राहक हॉलमार्किंग लगे सोने को आगे बेचता है तो उसी वहीं शुद्धता मानी जाएगी और उसकी कीमत के हिसाब से उसमें कोई धोखा नहीं है। इससे न सिर्फ खरीदार को सुरक्षा मिलती है, बल्कि सोने की बिक्री या आगे चलकर एक्सचेंज में भी आसानी होती।