बुधवार सुबह सुबह सोना 1000, चांदी 1400 रुपए महंगी, देखें ताजा भाव
gold Price Hike : भारत में सोने की कीमतें और तेजी से बढ़ी हैं क्योंकि रुपये की गिरावट ने आयात लागत को महंगा कर दिया है। इसके अलावा, त्योहार और शादी का सीजन शुरू हो रहा है, जिसकी वजह से डिमांड भी बढ़ी है।
अमेरिकी सेंट्रल फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दर में कमी की संभावना के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके असर से मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,000 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 900 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 1,400 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी से 1.33 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसके साथ चांदी ने भी नया मुकाम तय कर लिया।gold Price Hike
दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 2.70 डॉलर बढ़कर 3,721.70 डॉलर तथा नवंबर डिलीवरी चांदी 0.082 डॉलर की तेजी गिरावट से 42.880 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। बीकानेर के भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना-चांदी के भाव में तेजी आई। चांदी के भाव मंे तेजी आई। सोना जेवराती (10 ग्राम) 107700 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 114000 रहा। चांदी 999 (किलो) 135000 रुपए किलो बिकी। इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से लगती है। gold Price Hike