Movie prime

GOLD RATE TODAY : सातवे आसमान से धड़ाम हुआ सोना, देखें शुक्रवार सुबह आपके शहर में नई कीमतें 

सराफा बाजार में कीमतें रिकॉर्ड स्तर से घट गई। देशभर में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 1,653 रुपए घटकर 98,880 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
 
Sone Ka Bhav : सातवे आसमान से धड़ाम हुआ सोना, देखें शुक्रवार सुबह आपके शहर में नई कीमतें 

Gold Price Today 25 july 2025: घरेलू सराफा बाजार में कीमतें रिकॉर्ड स्तर से घट गई। देशभर में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 1,653 रुपए घटकर 98,880 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।

22-कैरेट सोना रिकॉर्ड स्तर से 1,514 रुपए सस्ता होकर 90,574 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी की औसत कीमत भी रिकॉर्ड स्तर से 758 रुपए घटकर 1,15,092 रुपए प्रति किलो रह गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, 23 जुलाई को 24-कैरेट सोना 1,00,533 रुपए और 22-कैरेट सोना 92,088 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड पर थे।Gold Price Today

इसी दिन चांदी भी 1,15,850 रुपए किलो के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंची थी। एलकेपी सिक्युरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि ट्रेड डील में रुकावट के कारण सोने की कीमतें बढ़ रही थीं। लेकिन, नए समझौतों की घोषणा से तनाव कम हुआ और दाम घटने लगे।Gold Price Today