Movie prime

Google Pixel 10: Google Pixel 10 सीरीज़ की लॉन्च डेट कंफर्म, इन दमदार डिवाइसों की होगी एंट्री

 
Google Pixel 10

Google Pixel 10: पिछले कुछ महीनो से लगातार चर्चा में रही गूगल की आने वाली अपकमिंग सीरीजअब लॉन्च के लिएतैयार हैंब्रांड नेआखिरकार गूगल ने अपनेसालाना हार्डवेयर इवेंट मेंमेड बाय गूगल 2023 की अधिक आधिकारिक लॉन्चडेट तय कर दी हैंइस इवेंट में बताया गयाकि अगले महीने 20 अगस्त को न्यूयॉर्कसिटी में आयोजित होगा | जहां पर गूगल पिक्सल 10 सीरीज का स्मार्टफोनके साथअन्य डिवाइस लॉन्च होंगे चलिए आपको डिटेल से बताते हैं

Made by Google 2025 इवेंट डिटेल्स


गूगल का यह हार्डवेयर इवेंट आने वाली 20 अगस्त 2025 को होगाइसका समयदोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा | इस इवेंट को दुनिया भर केदर्शनगूगल के ऑफिशल युटुब चैनल पर लाइव देख सकते हैं
गूगल के इस इवेंट में गूगल पिक्सल 10 सीरीज स्मार्टफोन  Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे स्मार्टफोन आ सकते हैंGoogle Pixel 10


अपने डिवाइस में गूगल अपनी अगली स्मार्ट वॉचपिक्सल वॉच 4 को बीसी करेगा जो दो अलग-अलग साइज में आएंगे और इस स्मार्ट वॉच में बेहतरीन बैटरी लाइफमिलने की उम्मीद बताई जा रही है
और इस इवेंट में ग्राहकों के लिए गूगल पिक्सल बड्स तू आ भी लॉन्च हो सकते हैं | इसके साथ-साथ गूगल का एक नयामैग्नेटिक चार्जिंग सिस्टम भी दर्शा सकते हैं | जिसे Pixelsnap नाम से पेश किया जा सकता हैGoogle Pixel 10


Google Pixel 10 सीरीज संभावित स्पेसिफिकेशंस 


 


 

डिस्प्ले


गूगल के नए स्मार्टफोन में यानी की Pixel 10 प्रो में आपको 6.3-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले  (2856×1280)  देखने को मिल सकते हैं | और Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन में 6.8-इंच डिस्प्ले डिस्प्ले (2992×1344) मिलने की उम्मीद है | इन दोनोंइन दोनों स्मार्टफोन 1Hz–120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट देखने को मिलता है | Google Pixel 10


रैम और चिपसेट


स्मार्टफोन में किस पेट्रोल दाम की बात करें तो पिक्सल पेन सीरीज में गूगल का नया Tensor G5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है | जिस को TSMC के 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। रैम बात करें तो इन इन सभी मॉडल में 12GB RAM दी जा सकती है। Google Pixel 10


कैमरा


कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बार हमें बदलाव देखने को मिल सकता है | जिसमें 50MP Samsung GN8 मेन कैमरा, 13MP Sony IMX712 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 11MP जूम लेंस को लगाया जाता है | जो पहली बार स्टैंडर्ड स्मार्टफोन Pixel 10 में दिया जा सकता है। जबकि  Pro और XL  कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन मैं रियर कैमरा में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP पेरिस्कोप लेंस (5x जूम) कैमरा देखने को मिल सकता हैGoogle Pixel 10


बैटरी और चार्जिंग


पावर बैकअप की बात करें तो Pixel 10 Pro में आपको 4,870mAh देखने को मिल सकती है जो की 29W चार्जिंग सपोर्ट मिलने उम्मीद  है। इसके अलावा बाकी सभी मॉडल्स में 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।Google Pixel 10