EPFO खाताधारकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, जून में मिलेगी ये नई सुविधा
ईपीएफओ का 3.0 लांच होने के बाद आप घर बैठे सभी प्रकार के कार्य कर सकेंगे। देशभर के 9 करोड़ पीएफ कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ होगा। इस नए प्रोग्राम के तहत एटीएम से पीएफ का पैसा निकालना काफी आसान हो जाएगा। आपको ईपीएफओ की तरफ से एक कार्ड जारी किया जाएगा, जो बिल्कुल एटीएम कार्ट की तरफ प्रयोग होगा।
EPFO Update। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े कर्मचारियों या खाताधारकों के लिए जून में नई खुशखबरी आने वाली है। सरकार मई या जून में ईपीएफओ का नया वर्जन 3.0 लांच करने वाली है। इसके द्वारा पीएफ से पैस निकालना, डॉटा अपडेट करना, क्लेम करना काफी आसान हो जाएगा। इससे आपको किसी भी ईपीएफओ कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ईपीएफओ का 3.0 लांच होने के बाद आप घर बैठे सभी प्रकार के कार्य कर सकेंगे। देशभर के 9 करोड़ पीएफ कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ होगा। इस नए प्रोग्राम के तहत एटीएम से पीएफ का पैसा निकालना काफी आसान हो जाएगा। आपको ईपीएफओ की तरफ से एक कार्ड जारी किया जाएगा, जो बिल्कुल एटीएम कार्ट की तरफ प्रयोग होगा।
इसके द्वारा आप जितना जरूरत हो, उतना पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहला अपना यूएएन नंबर लिंक करना होगा। ओटीपी के द्वारा आपका खाता वेरिफाई हो जाएगा। वहीं उपभोक्ता अपनी अकाउंट डिटेल, नॉमिनी या भी किसी भी प्रकार के एड्रेस में बदलाव कर सकते हैं। यह सभी कुछ आपके ओटीपी के माध्यम से हो जाएगा। EPFO Update
ऑफिस के चक्कर काटने से मिलेगा छुटकारा
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि नए नियमों या फिर नए वर्जन के अपडेट होने के बाद लगभग 9 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को इस लाभ मिलेगा। उनको किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नए प्लेटफार्म से डिजिटल करेक्शन, ऑटो क्लेम सेटलमेंट और एटीएम से पैसे निकालने की भी बेहतरीन सुविधा मिलेगी।
आपको अपना क्लेम लेने के लिए कोई भी लंबा फार्म भरने या फिर किसी भी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन या फिर लेपटॉप से सारे काम कर पाएंगे। EPFO Update
अन्य योजनाओं को भी एक ही प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी
ईपीएफओ का जो प्लेटफार्म है, उस पर ही सरकार अटल पेंशन योजना, पीएम जन बीमा योजना, मिक जन धन योजना जैसी सोशल सिक्योरिटी योजनाओं को भी लाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा ईएसआईसी के तहत आने वाले लोग भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना इलाज करवा सकेंगे। इसके तहत निजी और धर्मार्थ अस्पताल भी शामिल हैं।
इस समय ईएसआईसी यानी एलॉय स्टेट इंश्योरेंस स्कीम ऑफ इंडिया 18 करोड़ लोगों को सेवाएं दे रहा है। इस समय ईपीएफओ के पास 27 लाख करोड़ रुपये का फंड है। पीएफ पर आपको हर साल 8.25 प्रतिशत ब्याज मिलता है। वित्तवर्ष 2024-25 में ईपीएफओ 3.41 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। यह 1.25 करोड़ से ज्यादा का ई-चालान के माध्यम से आया है।