Movie prime

Ration Card धारकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, पहली बार खाद्य विभाग ने उठाया यह खास कदम, मिलेगा लाभ 

सरकार ने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों पर राशन बांटने के काम को डिजिटल किया है। अब बिहार के लोगों को राशन इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन के माध्यम से ही मिल पाएगा।
 
west-champaran-good--news,Betiah, Betiah News, Bihar News, PDS shop

Ration Card Update : बीपीएल राशन कार्डधारक लोगों के प्रत्येक माह मिलने वाले राशन में अब डिपो संचालक किसी भी सूरत में कटौती नहीं कर पाएंगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना के पात्र लोगों को प्रत्येक माह उनके हिस्से का पूरा राशन मिलेगा।

बिहार सरकार ने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों पर राशन बांटने के काम को डिजिटल किया है। अब बिहार के लोगों को राशन इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन के माध्यम से ही मिल पाएगा।

यह मशीन स्थापित होने के बाद राशन की दुकान चलाने वाले लोग राशन में घटतौली नहीं कर पाएंगे और मशीन के माध्यम से पूरा ही राशन उनको मिल पाएगा। अगर राशन दुकान संचालक ने गड़बड़ करनी चाही तो तुरंत ही पकड़ा जाएगा।

इसके बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के नियमानुसार उस राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बिहार सरकार की तरफ से इसके लिए काम शुरू कर दिया है और अगले दो से तीन माह में हर राशन की दुकान पर यह मशीन स्थापित हो जाएगी। 

नरकटियागंज के तीन लाख लोगों को मिलेगा लाभ 


सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना के तहत नरकटियागंज में राशन वितरित करने करने वाली 160 दुकान हैं। इनके माध्यम से ही राशन कार्डधारकों को प्रत्येक माह राशन वितरित किया जाता है। प्रत्येक माह नरकटियागंज क्षेत्र में तीन लाख लोगों में राशन वितरित किया जाता है। राशन दुकान संचालकों द्वारा कम राशन देने की शिकायत सरकार के पास पहुंच रही थी और काफी शिकायतें अभी पेडिंग पड़ी हुई है।

इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार की तरफ से नई योजना बनाई। इसमें निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना के तहत अब राशन इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन के माध्यम से दिया जाएगा। इसमें राशन में कोई गड़बड़ नहीं हो पाएगी और घटतौली की आ रही शिकायतों में भी कमी आएगी और लोगों को पूरा राशन मिल सकेगा।