India First Bank Loan : इस बैंक ने दिया था भारत का पहला बैंक लोन, जानें उस समय कितनी थी ब्याज दरें
SBI Bank History : आज के समय में हर कोई इंसान अपनी जरूरत के लिए किसी न किसी बैंक से लोन लेते है. अब लोन लेने पर ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है. क्या आप जानते है कि भारत में सबसे पहले कौन से बैंक ने लोन दिया था.
अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का इतिहास 200 साल पुराना है. SBI बैंक 2 जून 1806 में शुरू हुआ था. जिस समय ये बैंक शुरू हुआ , तब भारत में कोई भी आधुनिक बैंकिंग सिस्टम मौजूद नहीं था.
साल 1806 में “बैंक ऑफ कलकत्ता” नाम से पहला बैंक शुरू हुआ था. बाद में ये बैंक “बैंक ऑफ बंगाल” और फिर “इम्पीरियल बैंक” बनाया गया. साल 1955 में ये बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” यानी SBI में बदल गया.SBI Bank History
इस बैंक ने अपना पहला लोन बैंक खुलने से पहले ही दे दिया था. सबसे पहले बैंक ऑफ कलकत्ता 14 मई 1806 को दो व्यक्तियों को लोन दिया था. ये दोनों लोग कोलकाता के जाने-माने व्यापारी थे, लक्ष्मीकांत बुर्राल (Lakshmikanta Burraul) और तारिणी मुखर्जी (Tareeny Mookherjee).
बैंक ऑफ कलकत्ता ने लक्ष्मीकांत बुर्राल को 50,000 रुपये और तारिणी मुखर्जी को 2,800 रुपये का लोन दिया था. उस समय इस रकम पर 10 फीसदी सलाना ब्याज दर देनी होती थी. अगर हिसाब लागाए तो आज के हिसाब से डेढ़ करोड़ रुपया देना पड़ता था. SBI Bank History
1806 में सोने का रेट 15-20 रुपये प्रति तोला होता था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये देश का सबसे पहला लोन माना जाता है. लेकिन रिकॉर्ड में नहीं है कि ये कब वापिस किया गया. SBI Bank History