Indian Railway: पहली बार जनरल क्लास के यात्रियों को अब मिलेगी ये ख़ास सुविधा, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान
Indian Railway ::रोजाना ट्रेनों में लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। AC और स्लीपर क्लास में तो यात्री आसानी से यात्रा करते हैं लेकिन जनरल क्लास में यात्रा करना बेहद मुश्किल होता है। जनरल क्लास में यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने पीने की परेशानियां भी होती है।
रेलवे ने अब जनरल क्लास के यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। अब खाने पीने के लिए यात्रियों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा। जनरल क्लास में ही आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए खाना उपलब्ध कराएगा। सबसे बड़ी बात है कि खाने की कीमत बेहद कम रखी गई है।
जनरल क्लास में मिलेगा कम रेट में भोजन
IRCTC के द्वारा अक्षयपात्र योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत जनरल क्लास में कम रेट में यात्रियों को खाना परोसा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत मात्र 80 रुपए में गुणवत्ता युक्त भोजन यात्रियों को मिलेगा।
मात्र 80 रुपए में खा सकते हैं टेस्टी खाना
जनरल क्लास की यात्री 80 रुपए खर्च कर दाल, चावल, रोटी, सब्जी, अचार खा सकते हैं। खाने की पैकिंग भी बेहद अच्छे तरीके से की जाएगी। खाना आईआरसीटीसी के वेंडर यात्रियों के हाथ में ले जाकर देंगे। अब स्टेशनों पर जनरल क्लास के सामने टेबल लगाकर खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
इन 6 ट्रेनों में शुरू हो चुकी है यह सुविधा
आईआरसीटीसी के अनुसार 6 ट्रेनों में सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। गोमती एक्सप्रेस, श्रीनगर गंगानगर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, बरौनी लोनी एक्सप्रेस, दरभंगा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन में किसी सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। रेलवे ने कहा है कि जल्दी अन्य ट्रेनों में इसकी शुरुआत की जाएगी। इंडियन रेलवे के द्वारा जनरल क्लास की यात्रियों की सुविधा के लिए अक्षयपात्र योजना की शुरुआत की गई है ताकि उन्हें आसानी से खाना और पानी उपलब्ध हो सके।