Movie prime

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसिल, घर से निकलने से पहले फटाफट देखें पूरी लिस्ट

लगातार बढ़ते कोहरे की वजह से रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यूपी बिहार पंजाब और पूर्वोत्तर क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों की परेशानियां ट्रेन कैंसिल होने की वजह से बढ़ सकती है।
 
 
Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसिल, घर से निकलने से पहले फटाफट देखें पूरी लिस्ट

Railway Cancelled Trains: देश में दिन पर दिन ठंड में बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से ट्रेनों के संचालन में भी मुश्किलें खड़ी हो रही है। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड घट गई है और कई ट्रेन लगातार लेट चल रही है। रेलवे ने यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
 

लगातार बढ़ते कोहरे की वजह से रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यूपी बिहार पंजाब और पूर्वोत्तर क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों की परेशानियां ट्रेन कैंसिल होने की वजह से बढ़ सकती है।
 

अगर आपको अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करनी है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट अच्छे से चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ सकती है। रेलवे के द्वारा यात्रियों से अपील किया गया है कि कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकले।
 

Railway ट्रेनों को किया कैंसिल

Train no. 14112 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक Cancle


Train no. 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक Cancle.


Train no. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक Cancle ।


Train no. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 01 मार्च 2026 तक Cancle ।


Train no.12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक Cancle .


Train no.12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक Cancle .


Train no.14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक cancle.


Train no. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक Cancle .

 


Train no. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक Cancle .


Train no. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 02 मार्च 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 01 मार्च 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 23 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 15619 गया- कामाख्या एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार- कामाख्या एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 02 मार्च 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 03 मार्च 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक कैंसिल.


ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल.